Search This Blog

Friday 17 June 2016

केंद्रीय कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का इंक्रीमेंट

खुशखबरी: केंद्रीय कर्मचारियों को 30 प्रतिशत का इंक्रीमेंट, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी

नयी दिल्ली। सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। 1 अगस्त से केंद्रीय कर्मचारियों को उनका बढ़ा हुआ वेतन 6 महीने के एरियर के साथ मिलना शुरु हो जाएगा। माना जा रहा है कि 1 अगस्त से केंद्र सरकार अपने 47 लाख कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों को उनका बढ़ा हुआ वेतन देना शुरु कर देगी।
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि सातवां वेतन लागू होने के बाद आपकी सैलरी कितनी हो जाएगी। यानी की 1 अगस्त से आप के बैंक खाते में कितनी सैलरी क्रेडिट होगी। 7वें वेतन आयोग की वेबसाइट ने इस बार कर्मचारियों के लिए यह जानना आसान कर दिया है कि वेतन वृद्धि के बाद उनका बढ़ा हुआ वेतन कितना होगा?

आपको जरुरत है बस कुछ दिशानिर्देशों का पालन करने की, जिसके बाद आप आसानी से अपने बढ़े हुए सैलरी को कैलकुलेट कर सक ते हैं।
कैसे जानें अपनी सैलरी बढ़ोतरी?
नीचें दिए लिंक पर जाने के बाद आपके सामने बॉक्स नुमा पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी।
आपको अपना वर्तमान (6 सीपीसी) मूल वेतन (वेतन बैंड + ग्रेड वेतन) दर्ज करना होगा।
उसके बाद आपको ग्रेड पे के साथ आपना बैंड वेतन चयन करना होगा।
अपने वर्तमान एचआरए % और अपने परिवहन भत्ते का चयन करना होगा।
जिसके बाद आप जहां नौकरी करते हैं उस शहर को चुनना होगा।
पूरी जानकारी भरने के बाद कैलकुलेट बटन पर इंटर दबाएं।
इसके साथ ही आपको सातवें सीपीसी का रिवाइज़्ड मूल वेतन, मैट्रिक्स स्तर, सूचकांक स्तर, एचआरए की संशोधित राशि, यात्रा भत्ते की संशोधित राशि और 7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार प्रति माह कुल संशोधित वेतन आसानी से मालूम हो जाएगी।
बढ़ी हुई सैलरी जानने के लिए यहां करें
Source: hindi.oneindia.com

No comments:

Post a Comment