Search This Blog

Saturday 28 February 2015

बजट 2015 मुख्य बाते


वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में पेश कर दिया है। यह मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट है जो संसद में पेश किया जा रहा है।
-निर्भया कोष के लिए अतिरिक्त एक हजार करोड़ रुपये
-विदेशी सोने के सिक्के की जगह देसी सोने के सिक्कों का इस्तेमाल बढ़ाएंगे
-गोल्ड एकाउंट खोलने की योजना से बदले में ब्याज मिलेगा
-नकद लेन देन को कम कर डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा
-डायरेक्ट टैक्स प्रणाली लागू करेंगे
-कर्मचारियों का ईपीएफ या पेंशन स्कीम चुनने का विकल्प दिया जाएगा
-सेबी और एफएमसी का विलय करेंगे
- अगले साल से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होंगी
-फेमा नियमों में बदलाव का प्रस्ताव
-पावर प्रोजेक्ट में एक लाख रुपये का प्रस्ताव
-बाल विकास योजना में 1500 करोड़ रुपए बढ़ाएंगे
-मनरेगा में पांच हजोर करोड़ रुपए की राशि बढ़ेगी।
-रेलवे, सड़क और सिंचाई के लिए लाए जाएंगे इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड
-टैक्स फ्री इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड का ऐलान
-अटल नवोन्मेष योजना के लिए 150 करोड़
-गरीबी रेखा से नीचे के लिए पीएम बीमा योजना लागू होगी
- बीपीएल बुजुर्गों के लिए पीएम बीमा योजना
-अल्पसंख्यक युवाओं की शिक्षा के लिए नई मंजिल योजना लागू करेंगे
-जनधन योजना में 60 साल बाद पेंशन का प्रावधान
-एक हजार लोग देंगे , एक हजार सरकार देगी
-60 साल के बाद मिलेगा पेंशन का पैसा
-अटल पेंशन योजना शुरू की जाएगी
-12 रुपये देकर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा
-पीएम बीमा योजना के तहत हर नागरिक को देंगे बीमा कवर
-गांववालों को कर्ज देने के लिए पोस्ट ऑफिस का सहारा लिया जाएगा
-250000 रुपए कर्ज किसानों को कर्ज के रूप में नाबार्ड फंड से मिलेंगे
-छोटे उद्यमियों को आसानी से कर्ज मिलेगा
-मनरेगा के लिए 34600 करोड़ रुपये आवंटित
-15 हजार करोड़ रुपये आरईबी योजना में लागू
-5300 करोड़ रुपये पीएम सिंचाई योजना में लागू

No comments:

Post a Comment