Search This Blog

Thursday 3 July 2014

पुनर्जन्म के सबक

Nice one must read

आज सवेरे,सवेरे,अख़बार मे
 शोक समाचार के कालम मे,
अपनी फ़ोटो को देखँ हैरान था,
आश्चर्य,,क्या मैं मर गया हू,?
या किसी मसखरे का शिकार हो गया हू,

रुको,,थोड़ा सोचता हू,
पिछली रात ही तो
 मेरे सीने में भारी दर्द उठा था,
और मैं पसीने से तरबतर हो गया था
 फिर मुझे कुछ याद नही,
मैं शायद गहरी नींद में सो गया था,

और अब सुबह के ८ बज चुके है,
बिना काफ़ी मेरी आँख नहीं खुलती,
आज आफ़िस में फिर लेट होने वाला हू,
चिढचिढे बास का फिर भाषण सुनने वाला हू

 पर ये क्या? क्यूँ मेरे घर मे भीड़ हो रही है,
सारी भीड़ क्यूँ रो रही है,
यहाँ बरामदे मे क्यूँ हाहाकार मचा पड़ा है 
 मेरा शरीर सफ़ेद कपड़ों में लिपटा,ज़मीन पर क्यूँ पड़ा है

 मैं यहाँ हूँ, मैं चिल्लाता हू,
कोई इधर देखो,सुनो, मैं यहाँ हू
 न कोई ध्यान देता है ,न कोई सुन पाता है,
हर कोई कातर नज़र से बस मेरे शरीर को निहारता है,

मैं अपने कमरे में वापस आ जाता हू,
बाहर कोहराम मचा है,
ये,क्या मेरी बीबी रो रही है,
बहुत दुखी और उजडी सी दिख रही है
 मेरे बेटे को शायद नही कुछ एहसास है,
वह केवल इसलिये रो रहा है कि,
क्यूँकि उसकी माँ बदहवास है,
लगता है मैं मर गया हू,

मैं कैसे मर सकता हू,अपने बेटे से कहे बेगैर,
कि मैं उसे सच बहुत प्यार करता हू,
मैं उसका बेहद ख़्याल रखता हू,
मैं कैसे मर सकता हू अपनी बीबी से कहे बग़ैर,
कि वह दूनिया की सबसे ख़ूबसूरत 
 और ख़्याल रखने वाली बीबी है
 कैसे मर सकता हू माँ ,बाप से कहे बग़ैर,
कि वे है तो ही ,मैं हू,
कैसे मर सकता हू अपने दोस्तों से कहे बग़ैर कि,
वे मेरे जीवन के सारे ग़लत फ़ैसलों पर भी वे मेरे साथ थे,
पर मैं ही अधिकान्शत: मैं वहाँ स्वयं नहीं पहुँच पाया था ,
जब उन्हें मेरी सबसे ज़्यादा ज़रूरत का वास्ता था
 और वे ज़्यादा ज़रूरतमन्द थे

 मैं एक बन्दे को देख रहा हू,
जो कोने में खड़ा आँसू छिपाने की कोशिश कर रहा है,
कभी हम अतिप्रिय अभिन्न मित्र थे,
छोटी सी ग़लतफ़हमी ने हमें जुदा कर दिया,
उन दिनों हम ईगो की पराकाष्ठा में थे,
हमने कभी एकदुसरे को माफ़ नहीं किया

 मैं उसके पास जाता हू
 अपने दोनो हाथों को आगे बढ़ाता हू
 दोस्त मैं अपनी ग़लतियों के लिये क्षमा माँगता हू
 हम आज भी अच्छे दोस्त है,
मुझे माफँ कर दो,
ये क्या उसके तरफ़ से कोई रिसपान्स ही नहीं मिलता,
क्या वह आज भी उसी ईगो में है,
मैं जबकि माफ़ी माँग रहा हू, 
फिर भी,उसका मिज़ाज नहीं मिलता
 पर वह निरन्तर रोता जा रहा है,
पर एक सेकेण्ड।
 शायद वह मुझे और मेरे हाथ को नहीं देख पा रहा है,
तो क्या मैं सच में मर गया हू?

ज़मीन पर लेटे मैं अपने शरीर के पास बैठँ जाता हू,
क्या करूँ कैसे करु किसे पुकारू कुछ समझ नहीं पाता हू
 दिल करता है कि मैं फूट,फूट के रोऊँ।
 एकदम से हुई इस अनहोनी पर कहा अपना सिर धुनु और फोड़ू,,

हे भगवान ,मुझे कुछ समय और दो,
मैं अपने बेटे,बीबी,माँ बाप दोस्तों को
 बताना चाहता हू कि मैं उनसे कितना प्यार करता हू

 मेरी बीबी कमरे में आती है,
तुम बहुत सुन्दर हो मैं प्यार से बार,बार दोहराता हू
 वह मेरे शब्दों को नहीं सुन पाती है
 सच ये है कि जीवन मे उसने ये शब्द 
 मेरे मुँह से कभी सुनें ही नही,
हा,मैंने कभी कहा भी तो नही,

हे भगवान 
 मुझे थोड़े दिन और दे केवल एक बार
 क्यूँकि,,,

मैं अपने बेटे को अपने सीने से लगाना चाहता हू
 अपनी माँ को मुस्कुराते देखना चाहता हू,
अपने पिता को अपने ऊपर गर्व करवाना चाहता हू,
केवल एक बार बस एक बार अपने दोस्तों को साँरी कहना चाहता हू,
मैं तो उन्हें कभी समय नहीं दे पाया, पर आज भी वे मेरे साथ है,
इसका धन्यवाद देना चाहता हू,

मैंने ऊपर देखा
 मैं चिल्लाया 
 भगवान ,,
केवल एक मौक़ा और,,,,,,,,,,,,,,,,,

तुम सपने में चिल्ला रहे हो,
उठो,क्या तुमने कोई बुरा सपना देखा,
मेरी बीबी ने मुझे थपथपाया,
मेरा बेटा मेरी बग़ल में था,
मेरी बीबी वही थी,वह मुझे सुन सकती थी मैंने लम्बी साँस ली ,
उसे गले लगायाऔर कहा,
तुम मेरा ख़याल रखने वाली,दुनिया की सबसे हसीन बीबी हो,
मैं सच तुमसे बहुत प्यार करता हू
 उसकी आँखों की नमी और चेहरे पे आई प्यारी मुस्कान 
 इस मोहक मुस्कान को मैं ही समझ सकता था,
भगवान ,,इस दुसरे मौक़े के लिये धन्यवाद ,
मैंने मन ही मन दोहराया।


मित्रों!अभी भी देर नहीं हुई है। अपने झूठे ईगो,अतीत के पुराने विवाद और मतभेदों को भुलाकर अपने प्रियजनों और मित्रों से खुलकर अपने प्यार को जतायें और झगड़े और मनमुटाव को भुलाकर नईं शुरुवात करें क्योंकि ज़िन्दगी में दूसरा अवसर नहीं मिलता है।
खुश रहें और सभी को भी खुश रखें।
अवश्य शेयर करें।

Saturday 28 June 2014

क्या आप अनजाने में ज़हर खा रहें हैं

✅Pass 2 all your contacts.

Dr Hardik Shah,
CMO, Civil Hospital
Mumbai
This message is from a group of Doctors in India:
(forwarded in public interest)

1) Do not drink APPY FIZZ. It contains Cancer causing agent..

2) Don't eat Mentos before or after drinking Coke or Pepsi because the Person will die immediately as the mixture becomes CYANIDE..

3) Don't eat Kurkure because it contains high amount of Plastic.
If you don't believe burn Kurkure and you can see Plastic melting.!
(News report from "Times of India")

4) Avoid these Tablets, they are very dangerous:
* D-cold
* Vicks Action-500
* Actified
* Coldarin
* Cosome
* Nice
* Nimulid
* Cetrizet-D

They contain Phenyl Propanol-Amide PPA. Which causes Strokes & Are banned in USA...!

Please, before deleting, HELP your frnds by passing it..!

Let it reach d 121 crores Indians.

It might help sum1. Fwd to as many as u can.

WhatsApp to free hai,, soo..frwrd it plz..

please read and forward

 Dr.  of the United States has found  new cancer in human beings, caused by Silver Nitro Oxide. Whenever you buy recharge cards, don’t scratch with your nails, as it contains Silver Nitro Oxide coating and can cause skin cancer. Share this message with your loved ones.
Important Health Tips:
Answer phone calls with the left ear.
Don't take your medicine with cold water....
Don't eat heavy meals after 5pm.
Drink more water in the morning, less at night.
Best sleeping time is from 10pm to 4 am.
Don’t lie down immediately taking medicine  or after meals.
When phone's battery is low to last bar, don't answer the phone, bcos the radiation is 1000 times stronger.
Can you forward this to people you care about?
I just did,
Kindness costs nothing
But
Knowledge is power...
🚫🚫🚫 IMPORTANT 🚫🚫🚫

U.S.A. CHEMICAL Research Center Gives New Result : Dont Drink Tea in Plastic Cups n Dont Eat Any Food on Polythene Paper. The plastic reacts to heat n It Will Cause 52 Types of Cancers. So, This Good sms is  Equal to 100 Waste sms. Pls Forward to All   U care.

Pls forward to all
Plz frwrd.... 

Heart surgery in India, free of cost for children ( 0 - 10Yrs ) 
Ph : 080-28411500 It might save some1's life.!

Frwrds takes a second........!!!!!!!

Tuesday 24 June 2014

आठ बातें जो कभी हसाए कभी रूलाए

8 Baate 8 Baato Ko Khatm Kar Deti Hai:

Sorry - Galti Ko.
Dukh - Zindagi Ko.
Gussa - Rishte Ko.
Jhuth - Vishwas Ko.
Saath - Gam Ko.
Dhokha - Pyaar Ko.
Facebook - Career Ko
Whats app - Time Ko.


Whatsapp ek masti hai

Call se sasti hai

Neend ko udati hai

Khoon ko badati hai

Dimag ko pakati hai

Par kuch bhi ho

ek doosre ki yaad to dilati hai
Ek shayari Whatsapp k liye...

Awesome read this:



Sharifon mein koi chor nahi hota,

khwabon me koi aur nahi hota,

library me koi shor nahi hota,

sawan me aajkal 'mor' nahi hota

Par ek baat ki guarantee hai Guru...

hamare WHATSAPP GROUP mein
jo rahe woh

life me kabhi bore nahi hota..

Ye Sms
Soch samjakar padhana-


3-CHIZE ZINDAGI Me1 Baar Milti Hain-
1.MAA-BAP
2.WAQT
3.DOST

3-CHIZE SOCH-SAMAZ Kar Uthao-
1.KADAM
2.KASAM
3.KALAM

3-CHIZE SOCH Kr KARO-
1.PYAR
2.BAAT
3.FAISALA

3-CHIZE Kisi Ka INTZAR Nhi Karti-
1.MOUT
2.WAQT
3.UMAR

3-CHIZE CHHOTI Na Samjho-
1.KARZ
2.FARZ
3.RISHTA

3-CHIZE Humesha DARD Deti H-
1.DHOKA
2.GARIBI
3.YAADE

3-CHIZO se Humesha Aap KHUSH Rahenge-
1.GOD
2.FAMILY And
3.PYAR
Ye sms DIL khol ke forward karo...!!!
 S0o0o0o0o00o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o0o Sweet of u.💞💞
Aj sweet logon ka din he
Jo apko sweet lgta he use ye sms kro
Mujhy b krna agr me b sweet hun
Agr 7 sms aae to apko pyar hai kisi se
6 ay to ap boht lucky ho
4 ay to ap ko koe mis krta ha
3 ay to ap se koi boht pyar krta hai.
2 ay to samjhna ap bht achy dost ho. 
1 ay to yeh samjhna ap bht simple ho.
aur agr 1 sms b na ay to apki dunia mein koi importance nahi  "Try it" .

Thursday 5 June 2014

अनमोल वचन


💬Really nice

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।


"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी                          बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
🌿

जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿

जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿

जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
🌿

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿

मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿

दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿

मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿

कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
🌿

कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿

कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
🌿

Nice Lines By Gulzar Sahab

पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।


Saturday 10 May 2014

DATE SHEET RPSC SET & LECTURER EXAM






Saturday 3 May 2014

मारवाड़ी व्यंजन छाछ की राबरी - रोचक पाक विधि



मारवाङी लगावण में आपका स्वागत है ..
                 *राबङी*

आज हम आपको सिखायेंगे छाछ की राबड़ी---

सामग्री - एक लीटर छाछ
बाजरा कूटा हुआ - 100 ग्राम ,
कोरी हांडी - 1,
नाल्डी/ चाटू /टोकसी- 1,
घोटणी - 1,
लूण आवश्यकता अनुसार..
विधि :---
सर्व प्रथम
कोरी हांडी लीजिये,
हांडी ले कर अपने गाँव में
घर घर डोलिए,
जिस किसी के घर छाछ
बनी हो, 1 लीटर
छाछ मांग कर लाइए,
अब घर आ कर 100
ग्राम बाजरा लेकर
ऊखली में मूसल
की सहायता से मोटी-
मोटी कूटिए..
हांडी को चूल्हे पर
चढ़ा दीजिये व
कूटा हुआ बाजरा छाछ में
डाल दीजिये..
धीमा धीमा बास्ते जगाते
रहिये और घोटणी से
कूटा बाजरा मिश्रित छाछ
को हिलाते रहिये..
लूण अपने स्वादानुसार
साथ में ही डाल
सकते हैं, ध्यान रहे बास्ते जोरगी मत जगाइए
इससे राबड़ी के हांडी में लागने
की गुन्जाईस रहती है...
जब छाछ उफान लेने लग
जाए तो 2-3
उफान दिराकर
हांडी को उतार कर
अराही पर रख दीजिये.
नाल्डी की सहायता से
गर्मागर्म
राबड़ी अपने
मेहमानों को घाल दीजिये
और आप भी थाली ले कर
राबड़ी सबड़किये .....
हो सके तो फटाफट
राबड़ी को सलटा दीजिये..
बच जावे तो सुबह सुबह कलेवे में
खा लिजिये !
नोट : बच्चो को गर्म
हांडी से दूर रखिये
उन्हें प्यार से समझा कर
दूर कीजिये,
फिर भी ना माने तो जट पकड़
कर २-३- लाफे में धर दीजिये..

हमारा उद्देश्य :
राबड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
पहचान दिलवाना है
सो इसे शेयर जरूर
करें.

Friday 18 April 2014

क्या हमारे में राष्ट्रीयता की भावना है?




Dr. APJ Abdul Kalam

Dr. Abdul Kalam's ‪#‎Letter‬ to Every Indian - Dated - 12/3/14

Why is the media here so negative?

Why are we in India so embarrassed to recognize our own strengths, our achievements?

We are such a Great NATION.

We have so many amazing success stories but we refuse to acknowledge them. Why?

We are the first in milk production.

We are number one in Remote sensing satellites.

We are the second largest producer of wheat.

We are the second largest producer of rice.

Look at Dr. Sudarshan , he has transferred the tribal village into a self-sustaining, self-driving unit..

There are millions of such achievements but our media is only obsessed in the bad news and failures and disasters.

I was in Tel Aviv once and I was reading the Israeli newspaper. It was the day after a lot of attacks and bombardments and deaths had taken place. The Hamas had struck. But the front page of the newspaper had the picture of a Jewish gentleman who in five years had transformed his desert into an orchid and a granary. It was this inspiring picture that everyone woke up to. The gory details of killings, bombardments, deaths, were inside in the newspaper, buried among other news.
In India we only read about death, sickness, terrorism, crime.
Why are we so NEGATIVE?

Another question: Why are we, as a nation so obsessed with foreign things?

We want foreign T.Vs,
We want foreign shirts.
We want foreign technology. Why this obsession with everything imported.

Do we not realize that self-respect comes with self-reliance?

I was in Hyderabad giving this lecture, when a 14 year old girl asked me for my autograph. I asked her what her goal in life is..
She replied: I want to live in a developed India.

For her, you and I will have to build this developed India.

You must proclaim.
India is not an under-developed nation;
it is a highly developed nation...

YOU say that our government is inefficient.

YOU say that our laws are too old.

YOU say that the municipality does not pick up the garbage.

YOU say that the phones don't work, the railways are a joke. The airline is the worst in the world, mails never reach their destination.

YOU say that our country has been fed to the dogs and is the absolute pits.

YOU say, say and say..

What do YOU do about it?

Take a person on his way to Singapore.
Give him a name - 'YOURS'. Give him a face - 'YOURS'. YOU walk out of the airport and you are at your International best.

In Singapore you don't throw cigarette butts on the roads or eat in the stores.

YOU are as proud of their Underground links as they are.. You pay $5 (approx. Rs.. 60) to drive through Orchard Road (equivalent of Mahim Causeway or Pedder Road) between 5 PM and 8 PM.

YOU come back to the parking lot to punch your parking ticket if you have over stayed in a restaurant or a shopping mall irrespective of your status identity…
In Singapore you don't say anything, DO YOU?

YOU wouldn't dare to eat in public during Ramadan, in Dubai ..

YOU would not dare to go out without your head covered in Jeddah.

YOU would not dare to buy an employee of the telephone exchange in London at 10 pounds (Rs..650) a month to, 'see to it that my STD and ISD calls are billed to someone else.

YOU would not dare to speed beyond 55 mph (88 km/h) in Washington and then tell the traffic cop, 'Jaanta hai main kaun hoon (Do you know who I am?). I am so and so's son. Take your two bucks and get lost.'

YOU wouldn't chuck an empty coconut shell anywhere other than the garbage pail on the beaches in Australia and New Zealand ..

Why don't YOU spit Paan on the streets of Tokyo?

Why don't YOU use examination jockeys or buy fake certificates in Boston ???
We are still talking of the same YOU.

YOU who can respect and conform to a foreign system in other countries but cannot in your own.

YOU who will throw papers and cigarettes on the road the moment you touch Indian ground.

If you can be an involved and appreciative citizen in an alien country,
Why cannot you be the same here in India ?

In America every dog owner has to clean up after his pet has done the job. Same in Japan ..

Will the Indian citizen do that here?

We go to the polls to choose a government and after that forfeit all responsibility.

We sit back wanting to be pampered and expect the government to do everything for us whilst our contribution is totally negative.

We expect the government to clean up but we are not going to stop chucking garbage all over the place nor are we going to stop to pick a up a stray piece of paper and throw it in the bin.

We expect the railways to provide clean bathrooms but we are not going to learn the proper use of bathrooms.

We want Indian Airlines and Air India to provide the best of food and toiletries but we are not going to stop pilfering at the least opportunity.This applies even to the staff who is known not to pass on the service to the public.

When it comes to burning social issues like those related to women, dowry, girl child! and others what do we do?
We make loud drawing room protestations and continue to do the reverse at home.
      OUR EXCUSE?
'It's the whole system which has to change, how will it matter if I alone forego my sons' rights to a dowry.'

So who's going to change the system?
What does a system consist of?
Very conveniently for us it consists of our neighbours, other households, other cities, other communities and the government.
But definitely not ME & YOU.

When it comes to us actually making a positive contribution to the system we lock ourselves along with our families into a safe cocoon and look into the distance at countries far away and wait for a Mr.CLEAN to come along & work miracles for us with a majestic sweep of his hand or we leave the country and run away like lazy cowards hounded by our fears we run to America to bask in their glory and praise their system. When New York becomes insecure we run to England. When England experiences unemployment, we take the next flight out to the Gulf. When the Gulf is war struck, we demand to be rescued and brought home by the Indian government.

Everybody is out to abuse and rape the country.

Nobody thinks of feeding the system.

Our conscience is mortgaged to money.

Dear Indians, The article is highly thought inductive, calls for a great deal of introspection and pricks one's conscience too…..

I am echoing J. F. Kennedy's words to his fellow Americans to relate to Indians…..'
ASK WHAT WE CAN DO FOR INDIA AND DO WHAT HAS TO BE DONE TO MAKE INDIA WHAT AMERICA AND OTHER WESTERN COUNTRIES ARE TODAY'

Lets do what India needs from us.
Forward this letter to each Indian for a change instead of sending JUST JOKES.
Thank you,
Dr. A.P.J. Abl ‪#‎Kalam‬

Tuesday 8 April 2014

जरा याद करो कुर्बानी


IAF Veteran Biren Yadav Wrote this on his Timeline :-

Yesterday I was in Hindon Air Force base for the funeral of 5 Brave Air Warriors of 77 Squadron who were involved in the recent air crash. Amongst them was our dear late Wg Cdr P Joshi (Late Wg Cdr Prashant Joshi was Son of Veteran Gp Capt Ashok  Joshi and Son-in-law of Veteran Wg Cdr SU "Suzy" Apte both ace Fighter pilots now settled at pune. late WgCdr Joshi leaves behind his wife Sqn Ldr (retd) Anita Joshi and two small children of age 8 and 2. late Wg Cdr Joshi was cleared for Promotion to next Rank as Gp Capt and was slated to take over as CO of No 77 Sqn equipped with Hercules Super 130J ) It was a very sad moment. The Station arranged their farewell with honour and dignity they truly deserved. The loss of so many from a squadron is unthinkable. The Squadron officers proudly saluted their comrades knowing very well they have lost the best.

What hurt most was that not ONE representative of the Min of Defence was present nor any had the decency to drive down to Hindon to pay the Brave their last respect. Not one from the politician class could find time for the same. Only Gen VK Singh was there. This can happen only in our country. This hurts a lot especially to veterans like us. Only soldiers, no matter what color,country or language they speak, understand the final respect a comrade deserves.
I cry when I think about those uniformed men and women and the lives they have affected by their ultimate sacrifice. May they all rest in peace with other comrades in arm




Conversely, in Pittsburgh, PA the body of one Air Force capt who died in accident was brought.  His route to the Funeral Home was announced with timings on all TV stations.

I was astonished and moved to see all residents of Alleghany County were up at 8 AM lined up on the described route, when the temp was -20 degrees and it was snowing heavily.  It was a moving scene to see two years olds, 80 years old and pregnant women lined up to pay their respect to the departed soldier.  America is great for they respect their soldiers and Veterans.
Have the will to pass it on.





No one has been able to explain to me why young men &  women serve in the Military for 20 years or more, risking their lives protecting your freedom, &.....only get 50% of their pay.....on retirement.

While Politicians hold their political positions in the safe confines of the capital,
protected by these same men &  women,
and receive Full-Pay retirement after serving one (1) term.
It just does not make any sense.
.



If each person who receives this will forward it on to 20 people,

in three days, most people will have the message.

This is one proposal that really should be passed around.

"If you choose not to pass it on, you still have made a choice,"          These brave soldiers have given you that right!

Support the Armed Forces.🇮🇳 D I A    🇮🇳DIA

Friday 4 April 2014

SUPERB JOKES




"पापा मैं कैसे पैदा हुआ"?

पापा - बेटा मैं और तेरी मम्मी पहली बार Yahoo Chat Room में

मिले थे। फिर हमने एक Cyber Cafe में पहली मुलाकात थी।

तुम्हारी मम्मी का Software देखकर मेरा Hardware खड़ा हो गया।

फिर हम एक कमरे में घुस गए क्योंकि हमारा CPU गर्म हो गया था।

तुम्हारी मम्मी मेरे Pen Drive से Download करवाने

को राज़ी हो गई। लेकिन जैसे ही मैं Upload करने लगा, मुझे अहसास

हुआ कि हम लोगों ने न तो Anti-Virus का इस्तेमाल किया है और न

ही Firewall का। अब तो इतनी देर हो चुकी थी कि Delete

या Escape Button का इस्तेमाल करना भी मुमकिन नहीं था।

छः हफ़्तों बाद तुम्हारी मम्मी ने मुझे Internet पर Chat करके

बताया कि उसका Operating System किसी Self-Extracting

File के चलते Unauthorized Program Activity दिखा रहा था,

जिससे उसका System Slow हो गया था। वह Self-Extracting

File तुम्हारी मम्मी के BIOS में Load थी।

नौ महीने बाद एक Pop-Up दिखाई दिया, जिसमें लिखा था, You've

Got Mail (Male)!!😀😀😀

market me naya aaya hai jaldi share karo

Wednesday 2 April 2014

कृपया खम्मा घणी का प्रयोग न करें क्योंकि





राजपूतो में "खम्माघणी" शब्द
का प्रचलन क्षात्र - धर्मं के खिलाफ
है , अतः इसकी जगह अपने इष्ट
का नाम ( जैसे- जय एकलिंग जी , जय
चारभुजा जी, जय श्री कृष्णा ,,)
लेकर अभिवादन करे ..
आज हमारे समाज में खम्माघणी नाम
का शब्द बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है
और काफी तेजी से उन जगहो में
भी प्रचलित होता जा रहा है
जहां पर कुछ समय पहले इसके बारे में
किसी ने सुना भी नहीं होगा , इसके
अलावा इस शब्द को प्रचारित करने
में धारावाहिको और
फिल्मो का भी बहुत बङा हाथ
रहा है , तो आईये जानते हैं
"खम्माघणी" शब्द का इतिहास
और ...इसकी उत्पति के बारे में ।
हमने जब इस शब्द के बारे में गहराई से
जांच पङताल कि तो... हमें
पता चला कि इस शब्द का प्रयोग
डुमो और ढोलियो के द्वारा राजपुत
सिरदारो को अभिवादन करने के
लिये किया जाता था ।
और जोधपुर दरबार के सामने
सर्वप्रथम एक ढोली द्वारा इस शब्द
का प्रयोग किया गया था जिसके
बाद राजपुत सरदारो ने भी धिरे
धिरे ईसे अपनाना शुरु कर दिया और
दरबार को खम्माघणी से अभिवादन
करने लगे।
(अगर हम इस शब्द को परिभाषित
करे
तो इसकी निम्न परिभाषा बनती है
। "खम्माघणी हुकुम अर्थात हुकुम में
आपके सामने बोल रहा हुं इसके लिये
क्षमा चाहता हुं"।)
इस प्रकार जो सिरदार अपने
कुलदेवता या कुलदेवी का नाम लेकर
एक दुसरे से अभिवादन करते थे उन्होने
खम्माघणी मतलब अकारण ही एक
दुसरे से क्षमा मांगना शुरु कर
दिया ,जोकि क्षात्र धर्म के
भी खिलाफ है। पिछलै 3-4 दशको में
तो इस शब्द ने हमारी अज्ञानता के
कारण ईतनी तरक्की की है की हर
घर में ईसका प्रयोग धङल्ले से होने
लगा है जो कि चिन्ता का विषय है
क्योंकी जितना ज्यादा प्रयोग
ईस शब्द का होता है , उतने ही हमारे
कुलदेवता हमसे दुर होते जाते हैं ।
अतः मेरा आप सभी हुकम से निवेदन है
कि आपसी सम्बोन्धन में
खम्माघणी शब्द के बजाए अपने
कुलदेवता या कुलदेवी के नाम से करें
ईससे देवता का स्मरण भी होता है
और मन को भी शान्ति मिलती है ।
ईसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और
अपने घर के सदस्यो और
जो भी बन्ना या बाईसा हुकम
फेसबुक पर नहीं है लेकिन आपसे
निजी जीवन में जुङे हैं उन्हे भी बताय.


Monday 31 March 2014

भारत विषयक महत्वपूर्ण तथ्य





  1. भारत ने अपने आखिरी 100000 वर्षों के इतिहास में किसी भी देश पर हमला नहीं किया है।
  2. जब कई संस्कृतियों में 5000 साल पहले घुमंतू वनवासी थेतब भारतीयों ने सिंधु घाटी (सिंधु घाटी सभ्यता) में हड़प्पा संस्कृति की स्थापना की।
  3. भारत का अंग्रेजी में नाम इंडिया’ इं‍डस नदी से बना हैजिसके आस पास की घाटी में आरंभिक सभ्‍यताएं निवास करती थी। आर्य पूजकों में इस इंडस नदी को सिंधु कहा।
  4. ईरान से आए आक्रमणकारियों ने सिंधु को हिंदु की तरह प्रयोग किया। हिंदुस्तान’ नाम सिंधु और हिंदु का संयोजन हैजो कि हिंदुओं की भूमि के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।
  5. शतरंज की खोज भारत में की गई थी।
  6. बीज गणितत्रिकोण मिति और कलन का अध्‍ययन भारत में ही आरंभ हुआ था।
  7. स्‍थान मूल्‍य प्रणाली’ और 'दशमलव प्रणालीका विकास भारत में 100 बी सी में हुआ था।
  8. विश्‍व का प्रथम ग्रेनाइट मंदिर तमिलनाडु के तंजौर में बृहदेश्‍वर मंदिर है। इस मंदिर के शिखर ग्रेनाइट के 80 टन के टुकड़ों से बने हैं। यह भव्‍य मंदिर राजाराज चोल के राज्‍य के दौरान केवल 5 वर्ष की अवधि में (1004 ए डी और 1009 ए डी के दौरान) निर्मित किया गया था।
  9. भारत विश्‍व का सबसे बड़ा लोकतंत्र और विश्‍व का सातवां सबसे बड़ा देश तथा प्राचीन सभ्‍यताओं में से एक है।
  10. सांप सीढ़ी का खेल तेरहवीं शताब्‍दी में कवि संत ज्ञान देव द्वारा तैयार किया गया था इसे मूल रूप से मोक्षपट कहते थे। इस खेल में सीढियां वरदानों का प्रतिनिधित्‍व करती थीं जबकि सांप अवगुणों को दर्शाते थे। इस खेल को कौडियों तथा पांसे के साथ खेला जाता था। आगे चल कर इस खेल में कई बदलाव किए गएपरन्‍तु इसका अर्थ वहीं रहा अर्थात अच्‍छे काम लोगों को स्‍वर्ग की ओर ले जाते हैं जबकि बुरे काम दोबारा जन्‍म के चक्र में डाल देते हैं।
  11. दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्‍थान पर है। इसे समुद्री सतह से 2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर 1893 में तैयार किया गया था।
  12. भारत में विश्‍व भर से सबसे अधिक संख्‍या में डाक खाने स्थित हैं।
  13. भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है। यह दस लाख से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करता है।
  14. विश्‍व का सबसे प्रथम विश्‍वविद्यालय 700 बी सी में तक्षशिला में स्‍थापित किया गया था। इसमें 60 से अधिक विषयों में 10,500 से अधिक छात्र दुनियाभर से आकर अध्‍ययन करते थे। नालंदा विश्‍वविद्यालय चौथी शताब्‍दी में स्‍थापित किया गया था जो शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन भारत की महानतम उपलब्धियों में से एक है।
  15. आयुर्वेद मानव जाति के लिए ज्ञात सबसे आरंभिक चिकित्‍सा शाखा है। शाखा विज्ञान के जनक माने जाने वाले चरक में 2500 वर्ष पहले आयुर्वेद का समेकन किया था।
  16. भारत 17वीं शताब्‍दी के आरंभ तक ब्रिटिश राज्‍य आने से पहले सबसे सम्‍पन्‍न देश था। क्रिस्‍टोफर कोलम्‍बस भारत की सम्‍पन्‍नता से आकर्षित हो कर भारत आने का समुद्री मार्ग खोजने चला और उसने गलती से अमेरिका को खोज लिया।
  17. नौवहन की कला और नौवहन का जन्‍म 6000      वर्ष पहले सिंध नदी में हुआ था। दुनिया का सबसे पहला नौवहन संस्‍कृ‍त शब्‍द नव गति से उत्‍पन्‍न हुआ है। शब्‍द नौ सेना भी संस्‍कृत शब्‍द नोउ से हुआ।
  18. भास्‍कराचार्य ने खगोल शास्‍त्र के कई सौ साल पहले पृथ्‍वी द्वारा सूर्य के चारों ओर चक्‍कर लगाने में लगने वाले सही समय की गणना की थी। उनकी गणना के अनुसार सूर्य की परिक्रमा      में पृथ्‍वी को 365.258756484 दिन का समय लगता है।
  19. भारतीय गणितज्ञ बुधायन द्वारा 'पाईका मूल्‍य ज्ञात किया गया था और उन्‍होंने जिस संकल्‍पना को समझाया उसे पाइथागोरस का प्रमेय करते हैं। उन्‍होंने इसकी खोज छठवीं शताब्‍दी में कीजो यूरोपीय गणितज्ञों से काफी पहले की गई थी।
  20. बीज गणितत्रिकोण मिति और कलन का उद्भव भी भारत में हुआ था। चतुष्‍पद समीकरण का उपयोग 11वीं शताब्‍दी में श्री धराचार्य द्वारा किया गया था। ग्रीक तथा रोमनों द्वारा उपयोग की गई की सबसे बड़ी संख्‍या 106 थी जबकि हिन्‍दुओं ने 10*53 जितने बड़े अंकों का उपयोग (अर्थात 10 की घात 53), के साथ विशिष्‍ट नाम 5000 बीसी के दौरान किया। आज भी उपयोग की जाने वाली सबसे बड़ी संख्‍या टेरा: 10*12 (10 की घात12) है।
  21. वर्ष 1896 तक भारत विश्‍व में हीरे का एक मात्र स्रोत था। 

  22. बेलीपुल विश्‍व‍ में सबसे ऊंचा पुल है। यह हिमाचल पर्वत में द्रास और सुरु नदियों के बीच लद्दाख घाटी में स्थित है। इसका निर्माण अगस्‍त 1982 में भारतीय सेना द्वारा किया गया था।
  23. सुश्रुत को शल्‍य चिकित्‍सा का जनक माना जाता है। लगभग 2600 वर्ष पहले सुश्रुत और उनके सहयोगियों ने मोतियाबिंदकृत्रिम अंगों को लगनाशल्‍य क्रिया द्वारा प्रसवअस्थिभंग जोड़नामूत्राशय की पथरीप्‍लास्टिक सर्जरी और मस्तिष्‍क की शल्‍य क्रियाएं आदि की।
  24. निश्‍चेतक का उपयोग भारतीय प्राचीन चिकित्‍सा विज्ञान में भली भांति ज्ञात था। शारीरिकीभ्रूण विज्ञानपाचनचयापचयशरीर क्रिया विज्ञानइटियोलॉजीआनुवांशिकी और प्रतिरक्षा विज्ञान आदि विषय भी प्राचीन भारतीय ग्रंथों में पाए जाते हैं।
  25. भारत से 90 देशों को सॉफ्टवेयर का निर्यात किया जाता है।
  26. भारत में 4 धर्मों का जन्‍म हुआ - हिन्‍दुबौद्धजैन और सिक्‍ख धर्म और जिनका पालन दुनिया की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्‍सा करता है।
  27. जैन धर्म और बौद्ध धर्म की स्‍थापना भारत में क्रमश: 600 बी सी और 500 बी सी में हुई थी।
  28. इस्‍लाम भारत का और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है।
  29. भारत में 3,00,000 मस्जिदें हैं जो किसी अन्‍य देश से अधिक हैंयहां तक कि मुस्लिम देशों से भी अधिक।
  30. भारत में सबसे पुराना यूरोपियन चर्च और सिनागोग कोचीन शहर में है। इनका निर्माण क्रमश: 1503 और 1568 में किया गया था।
  31. ज्‍यू और ईसाई व्‍यक्ति भारत में क्रमश: 200 बी सी और 52 ए डी से निवास करते हैं।
  32. विश्‍व में सबसे बड़ा धार्मिक भवन अंगकोरवाटहिन्‍दु मंदिर है जो कम्‍बोडिया में 11वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया था।
  33. तिरुपति शहर में बना विष्‍णु मंदिर 10वीं शताब्‍दी के दौरान बनाया गया थायह विश्‍व का सबसे बड़ा धार्मिक गंतव्‍य है। रोम या मक्‍का धार्मिक स्‍थलों से भी बड़े इस स्‍थान पर प्रतिदिन औसतन 30 हजार श्रद्धालु आते हैं और लगभग 6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्रति दिन चढ़ावा आता है।
  34. सिक्‍ख धर्म का उद्भव पंजाब के पवित्र शहर अमृतसर में हुआ था। यहां प्रसिद्ध स्‍वर्ण मंदिर की स्‍थापना 1577 में गई थी।
  35. वाराणसीजिसे बनारस के नाम से भी जाना जाता हैएक प्राचीन शहर है जब भगवान बुद्ध ने 500 बी सी में यहां आगमन किया और यह आज विश्‍व का सबसे पुराना और निरंतर आगे बढ़ने वाला शहर है।
  36. भारत द्वारा श्रीलंकातिब्‍बतभूटानअफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के 3,00,000 से अधिक शरणार्थियों को सुरक्षा दी जाती हैजो धार्मिक और राजनैतिक अभियोजन के फलस्‍वरूप वहां से निकल गए हैं।
  37. माननीय दलाई लामा तिब्‍बती बौद्ध धर्म के निर्वासित धार्मिक नेता हैजो उत्तरी भारत के धर्मशाला में अपने निर्वासन में रह रहे हैं।
  38. युद्ध कलाओं का विकास सबसे पहले भारत में किया गया और ये बौद्ध धर्म प्रचारकों द्वारा पूरे एशिया में फैलाई गई।
  39. योग कला का उद्भव भारत में हुआ है और यह 5,000 वर्ष से अधिक समय से मौजूद है।



SOURCE- knowindia.gov.in

WISH TO KNOW MORE- VISIT THIS 

LINK-

61 Interesting Facts About INDIA


Sunday 30 March 2014

CONCRETE ASTROLOGICAL PREDICTION ON NARENDRA MODI



My blogs
www.coolindiansms.blogspot.in
www.physicsforxixii.blogspot.in
www.rasprepare.blogspot.in

People who believe Astrology .......Prediction by astrologer cum numerologist of Chennai Mr. K. V. Gopalkrishnan...who is known for predicting election results...every time.......

Lok Sabha 2014 - Read on :

The countdown of Lok Sabha elections has started. The discussions by media and by the common public have reached high and all wonder who will be a winner on 16th May. An astrologer cum numerologist of Chennai Mr. K. B. Gopalkrishnan has announced his astonishing predictions and declared that BJP nominated Narendra Modi will be the next Prime Minister of India. His predictions:

1. BJP and NDA will get 286 seats and Congress / UPA will get less than 100 seats
2. This will be the worst show by the Congress party in the history of India
3. The Congress party will get only 63 seats
4. Two stalwarts will lose the elections
5. Mamata Bannerji, Jaylalilthaa and Navin Patnaik will support Narendra Modi
6. Modi effect will rule the Share market and Sensex will reach to 25000 after 13th June
7. Commodity market will crash and the prices of food and real estate will go down
8. The prices of gold, silver and iron will go down
9. Education sector will see great and revolutionary changes

Mr. Gopalkrishnan has also suggested auspicious time for Narendra Modi. If Narendra Modi takes oath as the Prime Minister on 25th May at 11:41 AM or on 27th May at 10:34 AM, he will rule India for 10 years and this will be a golden period of our country


Tuesday 25 March 2014

BJP'S NEW FACE FOR MP ELECTION: GAJENDRA SINGH SHEKHAWAT





Achievements.. :-

@ Member, National team of BJP MSI Cell.

@ Member of BJP Pradesh Karyakarini since 2010.

@ Elected as President of University’s Student Union at Jai Narayan Vyas University in 1992 with achieving the victory with highest ever percentage record of votes under the flag of (ABVP) Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad carrying the pride to take oath as president from Late Shri Bhairon Singh Shekhawat then Chief Minister of Rajasthan, During the tenure organized All India Student Leader’s Convention, Various cultural and sports events.

@ Elected with highest votes as a member of governing council of Chopasni Shiksha Samiti in following tenures: 2001-2006 than after unopposed in 2006-2011, 2011 to present.

@ Associated with Rotary Club and carried out various volunteer services.

@ Member of Builders Association of India.

@ Member of Forum for Integrated National Security (FINS), Rajasthan Chapter; organized various programs of FINS in Rajasthan largely in Jodhpur. Participated in National Convention of FINS in Haridwar.