Search This Blog

Thursday 21 May 2015

स्टेटस अपडेट करते समय रहें सावधान

�� सावधान �� सावधान �� सावधान ��

फेसबुक पर...वाट्सएप पर...आप स्टेटस अपडेट करते हैं। फोटोज पोस्ट करते हैं। लेकिन आप की ये सोशल अपडेटिंग स्मार्ट चोरों को भी उपडेट करती है क्या आप जानते हैं ?

'ऑन गोवा टूर विथ फॅमिली' ऐंसा अपडेट एयरपोर्ट से ही पोस्ट कर दिया गया। एक कॉमन फ्रेंड की एक्टिविटी से स्मार्ट चोरों की नजर में आया और चोरों ने घर खाली कर डाला।

' जन्मदिन पर उपहार में हीरे की अंगूठी मिली है, कल स्कूल में पहनकर जाऊँगी ' यह स्टेटस एक स्कूल गर्ल ने फेसबुक पर पोस्ट किया। अगले दिन स्कूल से घर आते समय उसी के फेसबुक फ्रेंड ने अंगूठी लूट ली।

अपनी दादी के पुराने गहनों के रखरखाव में मदद कर रही नातिन ने उन गहनों की तस्वीरें खींचकर ' फीलिंग रिच ' कैप्शन के साथ फेसबुक पर अपलोड कर दी। रात को ही दादी के घर चोरी हो गयी।

' एक कार्यक्रम में शामिल होने इतने बजे अमुक स्थान पर जा रहे हैं ' इस स्टेटस ने भी चोरों को मौक़ा दे दिया।

' दो सप्ताह के लिए लंदन प्रवास पर जा रहे हैं ' इस स्टेटस का फायदा भी चोरों ने उठाया और फुरसत से खाली घर को लूटा।

देश विदेश में उपरोक्त जैसे ढेरों उदाहरण हैं। इसलिए जरूरी है कि सोशल एक्टिविटी में व्यस्त लोगों को सावधान किया जाए।

आजकल छुट्टियों का मौसम है। परिवार के साथ बाहर जाना या काम के सिलसिले में दौरे पर जाना ऐंसे समय एयरपोर्ट अथवा रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर आपके पास सोशल साइट्स पर चेक इन के लिए भरपूर समय होता है।यहीं आप चोरों को क्लू पोस्ट कर देते हैं जो आप के लिए घातक साबित होता है।

साइबर क्राइम के विशेषज्ञों का मानना है कि, बाहर जाकर आप जो स्टेटस और फोटोज शेयर करते रहते हैं वो चोरों के लिए वरदान बन जाता है।

इसलिए अपने घूमने की जगहों पर जाकर साइट्स पर चेक इन करना, फोटो अपलोड करना बंद कीजिये। तब ये डिजिटल युग के स्मार्ट चोर आप से दूर रहेंगे।

स्टेटस अपडेट टालिए।

आप की सोशल प्रोफाइल पर चोरों की नजर रहती है।
इसलिए टूर समाप्त होने के बाद घर आकर अपनी तमाम उपलब्धियाँ, अपने अनुभव, अनोखी तस्वीरें सब कुछ आराम से, फुरसत से शेयर कीजिये।

आप की अनुपस्थिति में आपका सोशल अकाउंट स्मार्ट चोरों के लिए निमंत्रण पत्र का काम कर सकता है ये हमेशा अपने ध्यान में रखिये और ऐंसी कोई पोस्ट मत कीजिये जो चोरों का काम आसान कर दे।

जनहित में जारी.........
द्वारा.....
एडवोकेट ललित पुरोहित
जोधपुर।
( साइबर कानून और सुरक्षा विशेषज्ञ )

No comments:

Post a Comment