Search This Blog

Wednesday 15 July 2015

Recruitment of school/ college lecturer in rajasthan 2015

CABINET : 1180 व्याख्याताओं की होगी भर्ती
जयपुर। प्रदेश में 1180 व्याख्याताओं की भर्ती होगी। इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू होंगे। इंटरव्यू का पार्ट मामूली रखा गया है। परीक्षा के तहत 75-75 अंक के दो प्रश्नपत्र होंगे। इसके अलावा एक प्रश्नपत्र 50 अंक का होगा, जो राजस्थान के सामान्यज्ञान पर आधारित होगा। इंटरव्यू केवल 24 अंकों का होगा।
राज्य कैबिनेट की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया। इसके अलावा अन्य कई फैसले भी किए गए। व्याख्याताओं के लिए पूर्व में इस भर्ती के लिए केवल इंटरव्यू का प्रावधान रखा गया था। इसमें नेट, सेट और पीएचडी योग्यताधारी भाग ले सकेंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने दसवीं कक्षा में 50 प्रतिशत, ग्रेजुएशन व पीजी में 55-55 प्रतिशत अंक पाए हैं, वे ही इसमें शामिल हो सकेंगे।

No comments:

Post a Comment